Samagra Portal क्या होता है? नाम से Samagra ID कैसे पता करें?

Samagra Portal: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लोगों की हित के लिए एक और सराहनीय कदम आगे बढ़ाया गया है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि मध्य प्रदेश सरकार लोगों के लिए समय-समय पर तरह-तरह की योजनाओं की शुरुआत करती है जिससे उस राज्य के नागरिकों को लाभ मिलता है। इन योजनाओं का लाभ पाने के लिए लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इन्हीं परेशानियों को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार नहीं एक पोर्टल की शुरूआत की है जिसका नाम Samagra Portal है।
समग्र पोर्टल के अंतर्गत प्रत्येक परिवार को एक समग्र आईडी दी जाती है जिससे सरकार को पूरे परिवार का विवरण मिल जाता है। समग्र आईडी का इस्तेमाल लोग कई प्रकार से कर सकते हैं। यह पोर्टल लोगों के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो रहा है। इस आर्टिकल में हम समग्र पोर्टल के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे। इस आर्टिकल में हम बताएंगे कि समग्र पोर्टल और समग्र आईडी क्या होती है? इसके अलावा हम यह भी बताएंगे कि समग्र आईडी बनवाने के लिए किन-किन दस्तावेजों की जरूरत होती है और समग्र आईडी का रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाता है।
Samagra Portal क्या होता है?
समग्र पोर्टल एक ऐसा पोर्टल है जिसके अंतर्गत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए सरल माध्यम बनाया गया है। इस पोर्टल के द्वारा मध्य प्रदेश के सभी नागरिक आसानी से सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं एवं अन्य सभी सरकारी कार्यों को एक ही पोर्टल पर देख सकते हैं। जिन लोगों ने समग्र आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है उन्हें समग्र आईडी प्राप्त होने के बाद किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेने जा सरकारी कार्यों के लिए दफ्तर या कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
समग्र आईडी 9 अंकों की डिजिट होती है जिसमें उस व्यक्ति या पूरे परिवार का विवरण होता है। समग्र आईडी की मदद से सरकार को उस पूरे परिवार की जानकारी आसानी से प्राप्त हो जाती है। इसके अलावा समग्र आईडी के द्वारा आसानी से सभी सरकारी कार्यों को किया जा सकता है।
Samagra Portal Highlights | |
Name of Portal | Samagra Portal |
Apply Mode | Online |
Beneficiary | Citizen of MP |
Started by | Government of MP |
Official website | http://samagra.gov.in/ |
समग्र पोर्टल के क्या क्या लाभ है?
समग्र पोर्टल की शुरूआत होने से मध्य प्रदेश के नागरिकों को बहुत लाभ प्राप्त हुआ है। यहां पर हमने समग्र आईडी के कुछ लाभ के बारे में बताया है।
- समग्र आईडी का सबसे बड़ा लाभ है कि आप सरकार द्वारा शुरू की गई सभी प्रकार की सरकारी योजनाओं को समग्र पोर्टल पर देख सकते हैं और आसानी से योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।
- अगर आप मध्य प्रदेश के निवासी हैं और आप कोई प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं तो समग्र आईडी की मदद से बिना किसी परेशानी के आप सभी प्रमाण पत्र को बनवा सकते हैं।
- राज्य सरकार द्वारा जारी की गई किसी भी सरकारी नौकरी के लिए अगर आप आवेदन करते हैं तो आवेदन करते समय आप समग्र आईडी की मदद से आवेदन कर सकते हैं फुलस्टॉप आवेदन करते समय अगर आप समग्र आईडी देते हैं तो आपको ज्यादा विवरण देने की जरूरत नहीं होती है क्योंकि सारा विवरण समग्र आईडी की मदद से ही आ जाता है।
- समग्र पोर्टल की मदद से आप अपनी समग्र आईडी घर बैठे हैं पता कर सकते हैं या उसमें सुधार भी कर सकते हैं।
समग्र आईडी बनवाने के लिए कौन कौन से दस्तावेज जरूरी होते हैं?
अगर आप समग्र आईडी बनवाना चाहते हैं तो आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज मौजूद होने चाहिए जिसका रजिस्ट्रेशन के समय जरूरत पड़ेगी। यहां पर कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की सूची दी गई है जो आपके पास मौजूद होना चाहिए।
- सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मैट्रिकुलेशन मार्कशीट
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- ईमेल एड्रेस
- मोबाइल नंबर
- ड्राइविंग लाइसेंस
समग्र आईडी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
अगर आपके पास डिजिटल कार्यों की जानकारी है तो आप घर बैठे ही समग्र आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। लेकिन अगर आप डिजिटल कार्यों के बारे में नहीं जानते हैं तो नजदीकी कार्यालय जाकर समग्र आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यहां पर हम समग्र आईडी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बताने जा रहे हैं।
- समग्र आईडी रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले समग्र पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
- वेबसाइट का होम पेज खुलने के बाद आपके सामने समग्र नागरिक सेवाओं का विकल्प दिखेगा। यहां पर आपको परिवार के पंजीकरण का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुलेगा।
- आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों को सही-सही भरे और सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करें।
- अगर आपने सभी जानकारियां भर दी है तो एक बार उन्हें ध्यान पूर्वक चेक कर ले।
- इसके बाद कैप्चा कोड भरे और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- जब आप सबमिट करेंगे तो इसमें कुछ समय लगेगा और आप की समग्र आईडी बन जाएगी जिसे आप save कर सकते हैं।
नाम से Samagra ID कैसे पता करें?
अगर आप अपने नाम से समग्र आईडी पता करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपनी समग्र आईडी पता कर सकते हैं।
- अपने नाम से समग्र आईडी पता करने के लिए सबसे पहले समग्र पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको समग्र परिवार एवं सदस्य आईडी जाने नामक विकल्प दिखाई देगा।
- इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कई और विकल्प आएंगे जहां पर आपको “परिवार के सदस्य के नाम से समग्र आईडी जाने” इस विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- यहां पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमें मांगी गई सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक भरना होगा।
- इस फॉर्म में आपको अपना नाम, जिला का नाम, स्थानीय निकाय, लिंग ग्राम पंचायत नाम, वार्ड संख्या इत्यादि भरना होगा। सभी विवरण को भरने के बाद कैप्चा कोड को सॉल्व करें।
- कैप्चा कोड जानने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने आपके समग्र आईडी की सभी विवरण सामने आ जाएगी।
मोबाइल नंबर के द्वारा समग्र आईडी कैसे पता करें?
मोबाइल नंबर से समग्र आईडी पता करना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आसानी से अपने मोबाइल नंबर के द्वारा अपनी समग्र आईडी पता कर सकते हैं।
- मोबाइल नंबर की मदद से समग्र आईडी पता करने के लिए सबसे पहले समग्र पोर्टल के ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें।
- वेबसाइट खोलने के बाद होम पेज पर आपके सामने “समग्र आईडी जाने” नामक विकल्प दिखाई देगा।
- यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर भरना होगा और सदस्य का आयु एवं उनके नाम का प्रथम दो अक्षर दर्ज करना होगा।
- इन सभी जानकारियों को भरने के बाद कैप्चा कोड भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपके सामने समग्र आईडी की पूरी विवरण दिख जाएगी।
अंतिम शब्द
इस आर्टिकल में समग्र आईडी के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। अगर आप समग्र आईडी बनवाना चाहते हैं तो हमने इस आर्टिकल में समग्र आईडी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी दी है इसके अलावा यह भी बताया है कि आप समग्र आईडी किस तरह जान सकते हैं। अगर आप समग्र आईडी से संबंधित कोई अन्य जानकारी पाना चाहते हैं या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं।
Read also – पशुधन विकास क्यों आवश्यक है?
FAQ
Q. – समग्र आईडी कितने प्रकार की होती है?
ans. – समग्र आईडी दो प्रकार की होती है। पहला समग्र आईडी परिवार समग्र आईडी होता है जो 8 डिजिट का होता है फर्स्ट अब इसमें पूरे परिवार का विवरण होता है। वहीं दूसरी समग्र आईडी सदस्य समग्र आईडी होती है जो 9 डिजिट की होती है। यह परिवार के सदस्य के नाम से होता है।
Q. – समग्र आईडी से कि से लाभ मिलता है?
ans. – समग्र आईडी से मध्य प्रदेश के नागरिकों को लाभ मिलता है। मध्य प्रदेश के नागरिक समग्र आईडी की मदद से सरकार द्वारा शुरू की गई सभी योजनाओं एवं सभी प्रकार के सरकारी कार्यों को एक ही पोर्टल पर देख सकते हैं।
Q. – समग्र आईडी के क्या-क्या लाभ हैं?
ans. – समग्र आईडी की मदद से आप सरकार द्वारा जारी योजनाओं की जानकारी घर बैठे ही पा सकते हैं एवं किसी प्रकार का कोई भी प्रमाण पत्र बनाने के लिए आपको किसी कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं पड़ती है।