नरेगा जॉब कार्ड से क्या लाभ मिलता है? NREGA Job card list 2023

NREGA Job card: हमारे देश में आज भी आधी से ज्यादा आबादी गांव में बसती है। गांव में रहने वाले लोगों के पास रोजगार के ज्यादा साधन उपलब्ध नहीं हो पाते हैं इसलिए वह शहर जाकर रोजगार करते हैं। इसी समस्या को देखते हुए सरकार द्वारा मनरेगा योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को रोजगार की गारंटी दी जाती है। ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को रोजगार सुनिश्चित करने के लिए उन्हें एक जॉब कार्ड दिया जाता है जिसे नरेगा के नाम से जाना जाता है।

नरेगा जॉब कार्ड धारकों को 100 दिन के रोजगार की गारंटी दी जाती है। नरेगा जॉब कार्ड जिन लोगों के पास होता है उन्हें अपने क्षेत्र में रहकर ही रोजगार पाने का अवसर प्राप्त होता है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि नरेगा जॉब कार्ड क्या होता है? इसके लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं और नरेगा जॉब कार्ड धारकों को क्या-क्या फायदा मिलता है। इन सभी जानकारियों को अच्छी तरह से समझने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

NREGA Job card

NREGA Job card

नरेगा को राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम कहा जाता है। नरेगा की शुरुआत 5 अगस्त 2005 को हुई थी। कुछ सालों के बाद नरेगा में संशोधन किया गया और इसे मनरेगा कर दिया गया जिसे महात्मा गांधी नेशनल रूरल एंप्लॉयमेंट गारंटी एक्ट कहा जाता है। इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को 100 दिन की रोजगार गारंटी दी जाती है। इसके अलावा उन्हें रोजगार के लिए कहीं भी जाने की जरूरत नहीं होती है। नरेगा जॉब कार्ड धारकों को उनके क्षेत्र में ही रोजगार उपलब्ध करवाया जाता है।

नरेगा जॉब कार्ड धारकों की सबसे अधिक संख्या उत्तर प्रदेश में है। इसका कारण है कि सरकार द्वारा योजना की बजट को दोगुना कर दिया गया है। इसके अलावा अन्य राज्यों में भी इस योजना में बदलाव किया गया है। राजस्थान में अब इस योजना के तहत 100 दिन की जगह 200 दिन रोजगार उपलब्ध किया जाता है। इस योजना से भारत के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को बहुत लाभ प्राप्त हुआ है। 

नरेगा जॉब कार्ड की विशेषताएं एवं लाभ

नरेगा जॉब कार्ड की मदद से भारत के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले बेरोजगार लोगों को बहुत लाभ मिला है। नरेगा जॉब कार्ड की कुछ विशेषताओं और लाभ के बारे में यहां बताया गया है।

  • नरेगा जॉब कार्ड की सबसे बड़ी विशेषता है कि आपको अपने क्षेत्र के 50 किलोमीटर के दायरे में ही रोजगार दिया जाता है तो लैपटॉप इससे यह फायदा होता है कि आप को रोजगार के लिए अपना घर और परिवार को छोड़कर किसी अन्य राज्य या देश जाने की जरूरत नहीं होती है।
  • नरेगा जॉब कार्ड की एक और सबसे बड़ी विशेषता है कि यदि आपने नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन किया है और आपका जॉब कार्ड बन चुका है। ऐसे में अगर आपको जॉब कार्ड बनने के 15 दिनों के भीतर रोजगार मुहैया नहीं कराया जाता है तो सरकार द्वारा रोजगार भत्ता दिया जाता है।
  •  भारत के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले गरीब और बेरोजगार लोगों को 100 दिन रोजगार की गारंटी दी जाती है।
  •  नरेगा जॉब कार्ड को बनवाना बहुत ही आसान है और जॉब कार्ड से संबंधित सभी जानकारियां वेबसाइट के माध्यम से चेक किया जा सकता है।

नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन करने की पात्रता

नरेगा जॉब कार्ड सभी लोगों को नहीं दिया जाता है। नरेगा जॉब कार्ड पाने के लिए सरकार द्वारा निर्धारित कुछ नियम और मापदंडों का पालन करना पड़ता  है। अगर आप नरेगा जॉब कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आपको निम्न पात्रता का पालन करना होगा।

  •  जॉब कार्ड के लिए आवेदन करने वाले लोगों को भारत का स्थाई निवासी होना जरूरी है।
  •  जॉब कार्ड के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
  •  आवेदक के पास सभी जरूरी दस्तावेज उपलब्ध होनी चाहिए।

 नरेगा जॉब कार्ड आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

 अगर आप भारत के ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं और आपको नरेगा जॉब कार्ड की आवश्यकता है तो आपके पास निम्न दस्तावेज उपलब्ध होनी चाहिए जिन की सूची यहां पर दी गई है।

  •  आधार कार्ड
  •  पैन कार्ड
  •  वोटर आईडी कार्ड
  •  बैंक खाता
  •  राशन कार्ड
  •  पासपोर्ट साइज फोटो
  •  निवास प्रमाण पत्र

नरेगा जॉब कार्ड के तहत मिलने वाला रोजगार

भारत के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले जिन लोगों के पास नरेगा जॉब कार्ड होता है उन्हें निम्न प्रकार के रोजगार में शामिल किया जाता है।

  • नाली या गली  निर्माण
  •  ग्रामीण पेयजल संबंधित कार्य
  •  सड़क निर्माण कार्य
  •  वृक्षारोपण कार्य
  •  गौशाला निर्माण
  •  सरकारी भवन का निर्माण
  •  खेल के मैदानों का निर्माण
  •  सिंचाई कार्य
  •  मत्स्य पालन कार्य

Read also – ई कल्याण छात्रवृत्ति के लिए कौन योग्य है?

2023 में  नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?

हमारे देश में आज भी ऐसे कई लोग हैं जो ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं और आर्थिक रूप से पिछड़े हैं। उन्हें रोजगार के लिए दूसरे शहरों में जाना पड़ता है जिसमें उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वैसे मजदूर नरेगा जॉब कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करके अपने क्षेत्र में रोजगार पा सकते हैं। वर्ष 2023 में नरेगा जॉब कार्ड बनाने के लिए यहां पर दी गई स्टेप्स को फॉलो करें।

  • अगर आपको नरेगा जॉब कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है तो सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट http://nrega.nic.in/ पर विजिट करना होगा। 
  • वेबसाइट पर विजिट करने के बाद आपके सामने होम फिर खुल जाएगा जहां पर आपको Reports ऑप्शन पर जाना है और वहां पर आपको State Data Entry का विकल्प दिखेगा जिस पर आप को क्लिक करना होगा।
  • इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने राज्यों की सूची आ जाएगी जिसमें से आपको अपना राज्य सिलेक्ट करना होगा।
  • अपना राज्य सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने Data Entry login form खुलेगा। 
  • फॉर्म खोलने के बाद इस फार्म में जो भी जानकारियां आप से मांगी गई है उसे सही सही भरना होगा।
  • इस फॉर्म में सबसे पहले आपको फाइनेंशियल ईयर सिलेक्ट करना होगा और उसके बाद एक यूजर आईडी और पासवर्ड बनाना होगा।
  • अब आपको नीचे दिया गया कच्चा कोड भरना होगा और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखेगा जिस पर आप को क्लिक करना है।
  •  यहां पर क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा जिसमें आपको अपने बारे में सभी विवरण दर्ज करना होगा।
  • सभी जानकारियों को भरने के बाद एक बार अच्छी तरह से जरूर चेक करें और इसके बाद save बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा। रजिस्ट्रेशन नंबर मिलने के बाद आपके परिवार में जो ही मुखिया हैं उनका एक पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करना होगा।
  •  फोटो अपलोड करने के बाद आप की आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

जॉब कार्ड सूची में अपना नाम देखने की प्रक्रिया

अगर आप नरेगा जॉब कार्ड सूची 2023 में अपना नाम देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से जॉब कार्ड में अपना नाम देख सकते हैं।

  • नरेगा जॉब कार्ड में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • वेबसाइट का होम पेज खुलने के बाद आपको Reports सेक्शन में जाना है और जॉब कार्ड पर क्लिक करना है।
  • यहां पर क्लिक करते ही आपके सामने भारत के सभी राज्यों की सूची आ जाएगी।
  • यहां पर आपको अपने राज्य पर क्लिक करना  होगा।
  • अब आपके सामने आपके राज्य के अनुसार फॉर्म खुल जाएगा जिसमें आपको सबसे पहले फाइनेंशियल ईयर, आपके जिला का नाम, आपके ब्लॉक का नाम और पंचायत का नाम सेलेक्ट करना होगा।
  • अब आपको नीचे दिए गए proceed बटन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते हैं आपके सामने आपके जिले की जॉब कार्ड की लिस्ट आ जाएगी।
  • इस लिस्ट में आप अपना नाम देख सकते हैं और अपने नाम पर क्लिक करके बाकी जानकारियां भी देख सकते हैं।

अंतिम शब्द

 इस लेख में नरेगा जॉब से संबंधित सभी जानकारियां दी गई है। अगर आप नरेगा जॉब कार्ड से संबंधित कोई भी जानकारी पाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में आप सभी जानकारी पा सकते हैं। हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको फायदा मिलेगा। इस आर्टिकल से जुड़ी किसी अन्य जानकारी या कोई प्रश्न पूछने के लिए आप हमें कमेंट कर सकते हैं।

FAQ

 नरेगा जॉब कार्ड क्या है?

 नरेगा जॉब कार्ड भारत के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को रोजगार गारंटी के तहत दिया जाता है इसके तहत लोगों को 100 दिन की रोजगार गारंटी दी जाती है।

 नरेगा योजना की शुरुआत कब हुई थी?

 नरेगा योजना की शुरुआत वर्ष 1991 में हुई थी लेकिन 2005 में इसे मनरेगा कर दिया गया।

नरेगा जॉब कार्ड से संबंधित हेल्पलाइन नंबर क्या है?

 अगर आप नरेगा जॉब कार्ड से जुड़ी कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो विभाग के हेल्पलाइन नंबर 1800111555 पर संपर्क कर सकते हैं। 

Leave a Comment